सूरजपुर

दीक्षांत समारोह में भैयाथान की शिवानी को गोल्ड
26-Mar-2022 4:09 PM
दीक्षांत समारोह में भैयाथान की शिवानी को गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 26 मार्च।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनसुईया उइके के हाथों वर्ष 2010 से 2020 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। इसमें भैयाथान निवासी शिवानी सिंह देव भी शामिल हैं।

सत्र 2016 बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में प्रथम आने पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शिवानी को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र मिलने से शिवानी सिंह देव ने भैयाथान सहित पूरे सूरजपुर जिले का नाम रौशन किया है।
ज्ञात हो कि शिवानी सिंह देव भैयाथान राजपरिवार के योगेश प्रताप सिंह की पुत्री व प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह तथा भैयाथान जनपद उपाध्यक्ष विद्धात्री सिंह देव की भतीजी है। शिवानी को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र मिलने पर भैयाथान में हर्ष है।


अन्य पोस्ट