सूरजपुर

साइकिल मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे
25-Mar-2022 8:54 PM
साइकिल मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 मार्च।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत भैयाथान जनपद अंतर्गत खोपा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल भटगांव अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े सहित विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद राजवाड़े व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल की उपस्थिति में कक्षा 9वीं की 54 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि सुभाष राजवाड़े ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेंगी। पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद राजवाड़े व भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि साइकिल मिल जाने से थकावट नहीं लगेगी। समय की बचत के साथ ही घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई-लिखाई के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा।

साइकिल वितरण के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित खोपा सरपंच सुखलाल सिंह, अंत कुमार राजवाड़े, संतोष दास, राजेंद्र तिवारी, प्राचार्य पीके टोप्पो, अविंद्र गुप्ता, हरिलाल एक्का, लक्ष्मी भगत, सीता देवी, चन्द्र देवी राजवाड़े, मनोज तिवारी व अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट