सूरजपुर

पत्रकार की मां-पत्नी-बेटे को दी श्रद्धांजलि
24-Mar-2022 8:28 PM
पत्रकार की मां-पत्नी-बेटे को दी श्रद्धांजलि

सडक़ हादसे में हुई थी मौत

भैयाथान, 24 मार्च। कुछ दिन पहले सडक़ हादसे में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की माता व पत्नी सहित बड़े बेटे का निधन हो गया था। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के स्थानीय विश्रामगृह में स्थानीय पत्रकारों व जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ व्यवसायियों के द्वारा उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

ज्ञात हो कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की माता मानमती दुबे, पत्नी देवरुपी दुबे व पुत्र नवीन दुबे का सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की गई।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे, शांतनु गोयल, संदीप पाल, शिव पांडेय, राकेश पाठक, संदीप दुबे, लाल चंद शर्मा, कमलजीत सिंह, मिथलेश ठाकुर, इमरान खान व जनप्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह, सत्यनारायण सिंह, राजीव प्रताप सिंह, मार्तण्ड साहू, नूर आलम संतोष सारथी, सुनील साहू, आशीष सिंह, शांतनु सिंह, अमन सिंह, विनय पावले, तहसीलदार ओपी सिंह, ऋ तुराज सिंह, बीईओ फुलसाय मरावी, टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, व्यवसायी विजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल सहित काफी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट