सूरजपुर
बिश्रामपुर, जयनगर, करंजी में शांति समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,16 मार्च। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने होली व शब-ए-बरात त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों ने मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में होली व शब-ए-बरात त्यौहार आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने अपील की गई।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं एवं एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल करें। किसी प्रकार की घटना को तुरंत ही थाना-चौकी प्रभारियों को बताएं एवं अफवाहों पर ध्यान न दें। होली व शब-ए-बरात को लेकर शहर व गांव में पर्व मनाने के बारे में जानकारी ली और हर्ष एवं एहतियात के साथ पर्व मनाने को कहा। बैठक में पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की गई।
नागरिकों से त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, होली में जबरन किसी के ऊपर रंग नहीं लगाने, केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग से बचने की अपील की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शांति-व्यवस्था बहाल करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है।
बिश्रामपुर सहित जयनगर करंजी में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बिश्रामपुर थाना प्रभारी शिव कुमार खुटे ने शांति समिति की बैठक में सदस्यों से चर्चा की तथा सुझाव भी मांगे उन्होंने किसी को जबरन रंगना लगाने एवं अनावश्यक परेशान नहीं किए जाने के लिए हिदायत दी। उन्होंने बुलेट बाइक साइलेंसर का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात भी कही।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव कांग्रेसी नेता नरेंद्र जैन सहित विकास सिंह अशोक गुप्ता रविशंकर धर्मेंद्र सिंह सज्जाद खान अहमद वाहिद आदि मौजूद थे।
जयनगर थाना में थाना प्रभारी सुभाष कुजूर व लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने भी शांति समिति की बैठक लेकर होली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की।


