सूरजपुर
पंचायत उपचुनाव, अंतिम दिन बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल
03-Jan-2022 8:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भैयाथान, 3 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत सोमवार को नाम निर्देशन प्राप्ति के अंतिम दिन बड़ी संख्या में नाम निर्देशन पत्र भरे गए। जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों के वार्डों में पंच का चुनाव होना है। जिसके तहत आज 30 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। ग्राम पंचायत परसिया में 1 वार्ड, केनापारा में 4 वार्ड व खोपा में 3 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें जाति के अभाव के कारण कोई भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया। जबकि अंतिम दिन 12 ग्राम पंचायत अंतर्गत 30 नामांकन पत्र पंच पद के लिए भरा गया।
मंगलवार 4 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। गुरुवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद निर्वाचन प्रतिकों का आवांटन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


