सूरजपुर

बिहारपुर का होगा चौमुखी विकास-पारसनाथ
29-Nov-2021 8:37 PM
बिहारपुर का होगा चौमुखी विकास-पारसनाथ

 

महंगाई के विरोध में कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 29 नवंबर।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जन जागरण अभियान के तहत बिहारपुर से पासल तक पदयात्रा के माध्यम से महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में केंद्र सरकार के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की जा रही है। आंदोलन से जनता को यह अवगत कराना है कि केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा महंगाई चरम सीमा पर बढ़ाई जा रही है। जो गैस केंद्र की कांग्रेस सरकार में 450 प्रति सिलेंडर हुआ करता था, अब वही सिलेंडर 900 के पार पहुंच चुका है, पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच चुकी है। खाद्य सामग्री में भी लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रही है।

बिहारपुर के ब्लॉक अध्यक्ष मंदेश गुर्जर ने बताया कि 15 साल बीजेपी के शासन थी, परंतु बिहारपुर का विकास आज तक नहीं हुआ, परंतु जैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी, उप तहसील का दर्जा बिहारपुर को मिला, उप जनपद का दर्जा बिहारपुर को मिला। लगातार क्षेत्र में कलेक्टर एवं आला अधिकारी का दौरा लगातार क्षेत्र में रहता है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का लगातार समाधान हो रहा है, निश्चित ही इस बार कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक भी बिहारपुर में बढ़ेगा।

जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवन भास्कर सिंह, ओडग़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, अगस्त शर्मा, रन साए, ब्रह्मदेव जयसवाल, जितेन साकेत, लालू जसवाल के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में लोकेश गुर्जर, हेमेंद्र गुर्जर, धवर साए , रामकुमार, शिवधारी, कमलेश लाल, भैयालाल, एवं काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट