सूरजपुर
करंट से मजदूर की मौत
18-Oct-2021 8:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 18 अक्टूबर। झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत समौली में निजी भवन में कार्य कर रहे एक मजदूर की हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम समौली में निजी भवन का निर्माण कार्य चल रहा था और उक्त निर्माण कार्य में मृतक रमेश नायक 35 वर्ष भी कार्य कर रहा था।
बताया जाता है कि सरिया को मोड़ते समय वहां से गुजरे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वह गिर गया वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा -तफरी मच गई।तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


