सूरजपुर
11 हजार केवी का तार टूटा, एक गाय व दो बैलों की मौत, बाल-बाल बचा परिवार
21-Sep-2021 7:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 21 सितंबर। घर के उपर से होकर गुजरे ग्यारह हजार केवी तार के टूट कर गिर जाने से परछी में बंधे एक गाय सहित दो बैलों की मौत हो गई तो वहीं विद्युत प्रवाह बंद हो जाने से घर वाले बाल-बाल बचे।

बीती रात हो रही तेज बारिश के बीच ओडग़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुप्पा के आश्रित ग्राम गंगोत्री चट्टान पारा निवासी अजय/धनेश्वर चेरवा के घर के उपर से होकर गुजरे ग्यारह हजार केवी तार के गिर जाने से परछी में बंधे एक गाय सहित दो बैलों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई तो वहीं विद्युत प्रवाह बंद हो जाने से घरवाले बाल-बाल बचे। बताया गया कि वर्षा के कारण विद्युत पोल के गिरने के कारण यह घटना घटी।
घटना की जानकारी लगने पर शशांक गुर्जर व सरपंच रामलखन ने पीडि़त परिवार से मिलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


