सूरजपुर
जगह-जगह लहराया तिरंगा
18-Aug-2021 11:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भैयाथान, 18 अगस्त। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान सहित आसपास के गांवों में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मनाया गया।
ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद मिठाई बांटा गया। भैयाथान सहित ग्राम के शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्सव का माहौल दिखा। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के गीत गाते हुए नजर आए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। संस्थानों में मिष्ठान भी वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


