सूरजपुर
स्वतंत्रता दिवस पर निकाली बुलेट रैली
17-Aug-2021 7:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ओडग़ी, 17 अगस्त। सचिन मोटर्स रायल इनफील्ड बुलेट के संचालक द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशाल बुलेट रैली निकाली गयी। सूरजपूर से ओडग़ी बांक रेस्ट हाऊस तक बुलेट बाईक रैली में बाइकर्स शामिल हुए। सचिन मोटर्स सूरजपुर के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी शान तिरंगा का आयोजन किया गया था, जिसमें तिरंगे झंडे के साथ बाइकर्स सूरजपुर रायल इनफील्ड शोरूम से एक विशाल रायल इनफील्ड बाइकर्स स्वतंत्रता रैली निकाली, जिसमें रायल इनफील्ड चालक शामिल हुए। जिसका समापन बांक रेस्ट हाऊस में किया गया। रैली के सफल आयोजन पर सचिन मोटर्स के संचालक सचिन प्रताप सिंह ने सभी बाइकर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे