सूरजपुर

जनसंवाद शिविर में सुनीं समस्याएं, निराकरण का आश्वासन
11-Aug-2021 8:12 PM
जनसंवाद शिविर में सुनीं समस्याएं, निराकरण का आश्वासन

ओडग़ी / भैयाथान, 11 अगस्त। सूरजपुर जिले के ओडग़ी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भवंरखोह आनंदपुर में मंगलवार को जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।

सूरजपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशानुसार जनपद पंचायत ओडग़ी क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसंवाद शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाना है। इसी क्रम में गठित दल के द्वारा स्थल भवंरखोह आनंदपुर में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक ने आम जनता से आवेदन प्राप्त कर समस्याओं को सुना।

खाद्य विभाग से 3, नरेगा विभाग से 15 ,वन विभाग से 2 ,पंचायत विभाग से 5, पीएचई विभाग से 3, ग्राम विकास विभाग 6, राजस्व विभाग से 2 व कृषि विभाग से 4 आवेदन प्राप्त किए गए। गांव में सीसी रोड, कूप निर्माण, पुलिया निर्माण व जल की समस्या सबसे ज्यादा सामने  में निकल कर आई। नोडल अधिकारी के द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया।

 इस मौके पर तकनीकी सहायक योगेश कुशवाहा, एडीईओ जनक राम वर्मा ,पटवारी अरुण खेश, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीसी धुर्वे, प्रभारी अधिकारी शिवराम पैकरा ,सचिव करमचंद यादव, सरपंच दिलीप पांडो, सरपंच सुकुल सिंह , इंद्रावती यादव, ईश्वर प्रसाद, प्रियांशु यादव, सुभाष यादव, सुमेरसाय , उपसरपंच, पंच एवं विभागों के अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट