सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 10 अगस्त। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का एक दल आज राजधानी रायपुर जाकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर से मुलाकात कर समितियों में होने वाली मुख्य समस्याओं से अवगत कराया एवं तत्काल समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की गई। जिस पर खाद्य मंत्री के द्वारा समस्याओं के निराकरण व मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
श्री सिंह के द्वारा पदाधिकारियों को साथ लेकर लगातार सहकारी समिति के हित में सभी निर्णय लिए जा रहे हैं। जिसमें उनकी प्रमुख मांगों में उन्होंने खाद का सीधे भंडारण समितियों में किया जाए, जिससे समिति को दो- दो बार परिवहन शुल्क देने से बचाया जा सकेगा जिससे समिति आर्थिक रूप से मजबूत होगा व समिति द्वारा कृषकों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, इस हेतु शासन से प्राप्त होने वाले ब्याज अनुदान की राशि सही समय पर समिति को प्राप्त हो और सहकारी बैंक द्वारा लगाए गए अनावश्यक ब्याज से समिति को बचाया जा सके।
दूसरी ओर धान खरीदी कार्य में समिति को जो कमीशन, प्रासंगिक व्यय, प्रशासनिक व्यय प्राप्त होता है वह अत्यंत कम है, आज की महंगाई को देखते हुए उसे बढ़ाया जाने की मांग की गई है।
धान खरीदी केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों एवं हमालों का सामूहिक बीमा जिला स्तर पर विपणन संघ द्वारा कराया जाए।धान खरीदी केंद्रों में बफर स्टाक की मात्रा का निर्धारण विगत वर्ष खरीदे गए कुल धान का 10 फीसदी निर्धारित किया जाए।
इस दौरान संभाग अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष सनलीत कुमार कुशवाहा, सचिव ज्ञान चंद जायसवाल ,कोषाध्यक्ष बसंत गुप्ता ,जिला सरगुजा अध्यक्ष शेख हिदायतुल्ला खान, जिला सूरजपुर विनय सिंह सहित रविंद्र गुर्जर उपस्थित थे।