सूरजपुर

खाद की समस्या, कांग्रेसियों का प्रदर्शन
06-Aug-2021 7:36 PM
खाद की समस्या, कांग्रेसियों का प्रदर्शन

भैयाथान, 6 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैयाथान के द्वारा शुक्रवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सामने खाद की कमी को ले केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया व राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र में बैठी हुई नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा राज्य सरकार को पर्याप्त मात्र में खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिससे किसान खेतों में खाद का छिडक़ाव नहीं कर पा रहे हंै। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष सारथी, नूर आलम  कृष्ण मुरारी साहू,  आशीष प्रताप सिंह, अभितेश तिवारी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट