सूरजपुर

विद्यालय ने निरंतर उन्नति की सीढिय़ों को स्पर्श किया है
06-Aug-2021 5:26 PM
विद्यालय ने निरंतर उन्नति की सीढिय़ों को स्पर्श किया है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 6 अगस्त। 
डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी पूर्ण ढंग से विद्यालय का 29 वा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। 5 अगस्त 1991 को विद्यालय की स्थापना हुई थी। स्थापना काल से अद्यतन विद्यालय ने  नित्य नूतन सफलता की उच्चतम सोपानो को स्पर्श किया है और यहां के विद्यार्थी भी विविध क्षेत्रों में पहुंच कर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।

आयोजन का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य व ए आर ओ जोन आई छत्तीसगढ़ आर जे के रेडी एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा महात्मा हंसराज जी व स्वामी दयानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पा पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ डीएवी गान से  इस वैदिक हवन का आयोजन किया जिसमें समस्त विद्यालय परिवार श्रद्धा भाव व पूरे मनोयोग से सम्मिलित हुए। विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती सुमिता दासगुप्ता व अध्यापक नासिर खान के द्वारा प्रस्तुत स्थापना गीत ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य आर जे के रेडी का इस अवसर पर पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावकों को विद्यालय स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सबके उत्तम स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की मंगल कामनाएं की । उन्होंने कहा कि आर्य समाज के महान संतों एवं उद्धारकों के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए हमें निरंतर समाज वदेश सेवा के कार्य में अग्रणी रहना है। विद्यालय के आरंभ से अब तक विद्यालय ने निरंतर उन्नति की सीढिय़ों को स्पर्श किया है उसमें पूर्व के प्राचार्य अध्यापक अध्यापिका विद्यार्थियों व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों की भी महती भूमिका रही है। 

उन्होंने समय-समय पर निरंतर सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया। विद्यालय के अंग्रेजी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका फिरदोस खान ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहां की डीएवी कि विश्रामपुर की कई होनहार विद्यार्थी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पदस्थ होकर समाज व राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और सांस्कृतिक उन्नयन मैं भी अग्रणी रहे हैं । विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पीके वैद्य ने आभार व्यक्त किया । सामूहिक शांति पाठ के साथ आयोजन का सफल समापन हुआ।
 


अन्य पोस्ट