सूरजपुर

बिश्रामपुर, 5 अगस्त। बिश्रामपुर पुलिस ने चेन स्नेचिंग मामले में जशपुर जिले के पत्थलगांव के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 2 अगस्त की शाम को ग्राम शिवनंदनपुर निवासी मीनाक्षी बरिक अपनी पुत्री के साथ विश्रामपुर से मार्केट कर अपने घर पैदल जा रही थी। इसी बीच शिवनंदनपुर फौजी गली में अपाचे मोटर सायकल में सवार 2 अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और गले में पहने सोने के चैन को खींच कर भाग गए। मामले की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों के भागने के संभावित स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बतौली काराबेल नाका के पास घेराबंदी कर लाल रंग के अपाचे मोटर सायकल में 2 व्यक्ति को पकड़ा, जिनसे पूछताछ पर चालक सोनू कुमार नट निवासी झक्कडपुर, थाना पत्थलगांव जिला जशपुर एवं पीछे बैठे व्यक्ति आकाश नट निवासी शिवपुर, थाना पत्थलगांव का रहने वाला बताए।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि 2 अगस्त को फौजी गली में महिला को सोने का चैन पहनकर जाते देख वारदात को अंजाम देने का योजना बनाया और महिला जब अपने घर जा रही थी उसी दौरान उसके गले में पहने चैन को लेकर फरार हो गए एवं उस चैन को एक व्यक्ति को देना बताया है जिसकी पतासाजी पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग के अपाचे मोटर सायकल को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।