सूरजपुर

फिश प्वाइंट पर्यटन स्थल का नाम बदलने आंदोलन एसडीएम के आश्वासन पर स्थगित
05-Aug-2021 7:54 PM
फिश प्वाइंट पर्यटन स्थल का नाम बदलने आंदोलन एसडीएम के आश्वासन पर स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,  5 अगस्त। एसईसीएल के पोखरिया खदान में बनाए गए फिश पॉइंट पर्यटन स्थल का नाम केनापारा फिश प्वाइंट को परिवर्तन कराए जाने को लेकर ग्राम पंचायत जयनगर के लोगों के द्वारा आज किए जाने वाला धरना प्रदर्शन व एनएच-43 जाम का निर्णय एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया

 गौरतलब है कि एनएच 43 किनारे ग्राम पंचायत जयनगर व केनापारा के मध्य शासन द्वारा एसईसीएल के सौजन्य से करोड़ों रुपए की लागत से फिश प्वाइंट व पर्यटन स्थल का निर्माण किया गया है। चूंकि उक्त क्षेत्र जयनगर के क्षेत्र में होने की वजह से जयनगर के लोगों द्वारा लंबे अरसे से जयनगर के नाम पर्यटन स्थल को किए जाने की मांग की जा रही है। इसी तारतम्य में जयनगरवासियों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक उदासीनता की वजह से गुरुवार को उक्त पर्यटन स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां पर एसडीएम रवि सिंह द्वारा एक सप्ताह के भीतर फिश प्वाइंट में जयनगर का नामकरण किए जाने हेतु लिखित आश्वासन दिए जाने पर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। जयनगरवासियों का कहना है कि सप्ताह भर के भीतर उक्त स्थल पर जयनगर का नामकरण यदि प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो पुन: उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान जयनगर उप सरपंच मो.अफरोज, ठेपा राम, भारत गुरुजी,  मो.सैफुल्लाह, मो.शमीम पलीहा, देवधन राम बिंझिया, वेद प्रकाश मिश्र, मो.इसराइल, मो.इकबाल सोनू, कृष्णापाल बिंझिया, मो.असलम खान, महफूज, विकास दास, विजय शर्मा, विनोद सिरदार, हीरा, सुनीता खाखा, जीरो बाई, अंजर, सज्जाद डागा, पारस बिंझिया, आजाद, गुलाम मुस्तफा, हुस्ने आरा, असगरी, जयपाल, सरीखन राम, वीरसाय, चमन के अलावे प्रशासन की ओर एसडीएम रवि सिंह, सूरजपुर तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, एएसपी सीएस महिलाने, पिलखा नायब तहसीलदार माधुरी आंचला, जयनगर टीआई दीपक पासवान, व अन्य उपस्थित थे।

केनापारा के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी पर्यटन स्थल पर थे मौजूद

फिश प्वाइंट का नाम परिवर्तन किए जाने हेतु जयनगरवासियों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत तेलईकछार केनापारा के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन भी शक्ति प्रदर्शन करने फिश प्वाइंट पर्यटन स्थल पर डटे रहे। केनापारा के लोगों द्वारा पर्यटन स्थल के नाम यथावत रखे जाने की मांग की जा रही है। इस दौरान तेलईकछार सरपंच भारत पंडो, उपसरपंच विशंभर यादव, कृष्णा गुप्ता, निर्मल साहू, दिनेश गुप्ता, लवन राजवाड़े, श्यामसुंदर यादव व अन्य उपस्थित थे।

सरपंचों ने दी सहमति

जानकारी के अनुसार केनापारा फिश प्वाइंट नाम यथावत रखे जाने हेतु कई पंचायत के सरपंचों द्वारा सहमति दी गई है। पर्यटन स्थल के नामकरण का विवाद अब दिनोंदिन गहराता ही जा रहा है। यदि प्रशासन द्वारा जल्द ही मध्यस्थता सहमति के आधार पर नहीं किया गया तो मामला और भी गहराता जाएगा।


अन्य पोस्ट