सूरजपुर

जर्जर तार टूटकर गिर रहे, बार-बार बिजली गुल से परेशानी
01-Aug-2021 7:18 PM
जर्जर तार टूटकर गिर रहे, बार-बार बिजली गुल से परेशानी

समस्या से जल्द मिलेगी निजात-एई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 1 अगस्त।
बिजली के बार-बार गुल होने से लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। हवा या पानी थोड़ा भी चल जाए तो बिजली बंद हो जाती है और विभाग को कभी कभी पूरी रात फॉल्ट ढूंढने में लग जाता है और उपभोक्ता परेशान रहते हैं। जिसका मुख्य कारण विद्युत उपकरण पुराना होना है।]

इस संबंध में भैयाथान के एई लोकनाथ नेताम ने बताया कि बिश्रामपुर से भैयाथान 33 केवी की स्वीकृति मिल गई है, केवरा फिडर को दुरुस्त करने हेतु उच्च विभाग को सब स्टेशन बनाने का प्रपोजल भेज दिया गया है, जल्द समस्या से निजात पा ली जाएगी।

ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में एकाएक बिजली के तार टूटकर सडक़ पर गिरने व तारों में करंट दौडऩे जैसी घटनाएं कई बार सामने आई हैं। विभाग की ओर से फौरी तौर पर बिजली की आपूर्ति बंद कर तारों को जोड़ दिया जाता है, पर इस समस्या के निजात हेतु पुख्ता प्रबंध नहीं किया जाता है जिससे आए दिन तार टूटने की घटनाएं बार-बार होती रहती हैं और उपभोक्ताओं को कई घंटों तक बिजली से वंचित रहना पड़ता है।

प्रमुख रास्ते ही नहीं बल्कि गांवों के भीतरी मोहल्लों की हालत भी जुदा नहीं है। गांवों में कई पोलों का आधारीय भाग इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है कि दुर्भाग्यवश हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। जगह-जगह धरती पर झूलते तारों के नीचे से गुजरने के दौरान लोगों को काफी परेशानी बरतनी पड़ती है।

80 के दशक के हैं तार
 क्षेत्र में 1980 में बिजली की लाईन खीचीं गई थी। इसके बाद इन लाईनों की न तो मरम्मत हुई और न ही तार ही बदले गए। इससे गांवों सहित पोलों पर राजमार्ग के साथ खीची हाईटेंशन लाइन 33केवी जर्जर अवस्था में पहुंच कर बहुत नीचे लटक रही है। अधिकांश विद्युत लाइनों के तार जीर्ण-शीर्ण होकर गल चुके हैं, जिनकी विद्युत भार सहने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। कई बार गर्मियों में यह लाईन कई बार टूट भी चुकी है जिससे ये तार गर्मी में मामूली सी हवा चलने पर टूटकर गिर जाते है और बरसात में आए दिन जगह जगह फॉल्ट होते रहते हैं।
जीर्ण शीर्ण खंभे, तार, इंसुलेटर बदलना 
आवश्यक-सुनील साहू
जनपद सदस्य सुनील साहू का कहना है कि बिजली की अघोषित कटौती की समस्या से लोग बहुत परेशान है, इसके निदान हेतु जीर्ण शीर्ण खंभे तार इंसुलेटर को बदला जाए और लंबे फीडर के भार को कम करने के लिए नया फिडर बनाया जाए। गांव में एलटी तार पुराने हो गए हैं वहां नए केवल लगाने से बिजली चोरी व अकारण फाल्ट, दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी तथा लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी।

सबसे लंबा फीडर
भैयाथान सब स्टेशन में केवरा फीडर इकलौता भारी व लंबा है इस फीडर से केवरा दनौली, खाड़ा पारा, तरका,गोविंदगढ़, कुधरी, बसकर, बड़सरा, कुरीडीह, घूईपारा, करौंदा मुड़ा, कुसमुसी, सहित कई ग्रामों में बिजली प्रवाहित हो रही है।बताया जाता है कि लगभग 4 वर्ष पूर्व बरपारा के नर्सरी के पास सब स्टेशन स्थापित करना प्रस्तावित था। उस समय भाजपा की सरकार सत्तासीन थी, लेकिन सरकार बदलते ही सब स्टेशन ठंडे बस्ते में चला गया।

33 केवी का फाल्ट होना भी आम बात
 सूरजपुर से भैयाथान 33केवी आए दिन फाल्ट होते रहता है जिससे पूरे भैयाथान से ओडग़ी तक ब्लैक आउट होना आम बात है।

24 घंटे मैदानी अमला रहता है सुधार कार्य में
भैयाथान सब स्टेशन के इंजीनियर अपने कर्मचारियों को लेकर सब स्टेशन लेकर फीडरों को सुधारने का प्रयास निरंतर 24 घंटे किया जाता है, लेकिन बिजली है जो आए दिन फाल्ट होकर पुराने होने का एहसास करा ही देती है।
 


अन्य पोस्ट