सूरजपुर

6 जुआरी पकड़ाए, साढ़े 17 हजार जब्त
30-Jul-2021 7:47 PM
6 जुआरी पकड़ाए,  साढ़े 17 हजार जब्त

बिश्रामपुर, 30 जुलाई। पुलिस ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों से 17,500 रूपये जब्त किए गए।

गुरूवार को थाना विश्रामपुर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांगीकोट के तालाब नर्सरी में दबिश देकर जुआ खेलते 6 लोगों मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्ना, ओमप्रकाश राजवाड़े, हेमंत साहू, भुनेश्वर पैंकरा, सोहन सिंह व राहुल राजवाड़े को रंगे हाथों पकड़ा। जुआ फड़ से 17500 रूपये जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस ने जुआ खेल रहे इन जुआरियों से 2 मोटर सायकल भी जब्त किया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एसआई केडी बनर्जी, एएसआई सोहन सिंह, एलपी गुप्ता, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, संजय यादव, रामनिवास तिवारी, जयप्रकाश कुजूर, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, महेश सिदार, अजय प्रताप राव व देवनंदन राजवाड़े सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट