सुकमा

हरीश हुए सायकल पर सवार, महंगाई के विरोध में निकाली रैली
16-Jul-2021 5:39 PM
हरीश हुए सायकल पर सवार, महंगाई  के विरोध में निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 16 जुलाई।
सुकमा जिला पँचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के नेतृत्व व अगुवाई में केंद्र की मोदी सरकार के नीति पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ती हुई महगांई के विरोध में तोंगपाल में कांग्रेसियों ने साइकिल यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। 

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई का असर हर क्षेत्र में है केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं, सरकार आत्ममुग्ध होकर काम कर रही, जनता महंगाई से त्रस्त है। एक तरफ देश की गरीब जनता कोरोना के कोहराम से जूझ रही है और दूसरी तरफ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है केंद्र की कार्पोरेट समर्थक भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों और कंपनियों के फायदे की चिंता है आम आदमी के परेशानी से कोई लेना-देना नहीं। 

हरीश ने कहा कि सत्ता में आने से पहले महंगाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है केंद्र सरकार का मूल्यों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है कांग्रेस जनता के साथ है और महंगाई को नियंत्रित करने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करती रहेगी बीते सात सालों में महंगाई ने नए रिकॉर्ड गढ़ दिए हैं गरीब और गरीब होता जा रहा है तथा अमीर की अमीरी बढ़ती जा रही है मुनाफाखोरी को सरकार की नीतियां बढ़ावा दे रही हैं  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ऊपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

विरोध प्रदर्शन में सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू , उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, तोंगपाल के अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप के साथ  कांग्रेस के जिला,ब्लॉक पदाधिकारी, सेवादल,महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ,विभाग के पदाधिकारी,समन्वय समिति,सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यगण नगर निगम,त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, एवं कार्यकताओं ने कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में साइकिल यात्रा में उपस्थित होकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।-
 


अन्य पोस्ट