सुकमा
हरीश ने बांटे मास्क-सेनेटाइजर
23-May-2021 7:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 23 मई। रविवार को सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी सुकमा जिले के कोन्टा ब्लाक के ग्राम पंचायत एर्राबोर पहुँचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, ग्रामीणों में मास्क और सेनेटाइजर वितरण किया गया। हरीश कवासी के साथ सुकमा जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा ,कोन्टा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष माड़वी देवा, कोन्टा युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष वैदुल्ला खान ,युवा नेता जयप्रकाश, एर्राबोर सरपंच मडक़म रशमी जी, गगनपल्ली सरपंच ऐंका समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे