सुकमा
तोंगपाल में शोक की लहर, युवा व्यवसायी की कोरोना से मौत
15-Apr-2021 8:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तोंगपाल, 15अप्रैल । तोंगपाल में उस वक्त शोक की लहर छा गई जब वहाँ के रहवासियों को देवराज जैन पिता केवल चंद जैन की मृत्यु की खबर मिली। देवराज जैन की मृत्यु से सिर्फ तोंगपाल में ही नहीं गीदम में भी शोक की लहर छा गई। 32 वर्षीय देवराज की तबियत तीन दिनों पूर्व खराब होने पर पीएचसी तोंगपाल से उन्हें जिला चिकित्सालय सुकमा रेफर कर दिया गया था जहाँ से उन्हें मेकाज जगदलपुर भेज दिया गया था मेकाज में स्वास्थ्य में सुधार न आने पर विशाखापट्टनम ले जाने की तैयारी थी परंतु वहां जाने से पूर्व ही गुरुवार को इनकी मृत्यु हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


