सुकमा

जमीन विवाद, चाचा की हत्या, बंदी
22-Jan-2021 5:36 PM
जमीन विवाद, चाचा की हत्या, बंदी

सुकमा, 22 जनवरी।  जिले के मुरतोंडा गांव के कुडमेल पारा में बीती रात जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश भी की मगर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार  2 भाइयों के बीच 3-3 एकड़ जमीन का बंटवारा हुआ था जिसमे बड़े भाई का बेटा एर्रा नाग लगातार अपने चाचा गंगा राम नाग के जमीन हथियाने दबाव बना रहा था।
 इसी बीच जमीन विवाद में देर शाम 7 बजे गृहग्राम कुडमेल पारा मुरतोंडा में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। रात को ही ग्रामीणों ने मौके पर पकड़े हत्यारे को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में ले लिया है।
 


अन्य पोस्ट