सुकमा
जिला अस्पताल सहित 3 केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण
16-Jan-2021 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 16 जनवरी। कोरोना वैक्सीनेशन के देशव्यापी अभियान के तहत आज सुकमा में टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। जिला अस्पताल में डॉ. प्रवीण तेली को सबसे पहला टीका लगाया गया। जिले में आज जिला अस्पताल सुकमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कूकानार व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंटा में क्रमश: 99, 94, 92 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया।
पहली डोज के बाद दूसरे डोज 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। सभी वैक्सीनेशन सेंटर में अलग से कक्ष बनाया गया है जहां टीके लगवाने वालों को आधे घंटे तक रोका गया, ताकि यदि कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो तो उनका तुरंत उपचार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


