सुकमा

मनरेगा बचेगा तभी मज़दूर बचेगा के नारे के साथ 10 किमी पदयात्रा
27-Jan-2026 10:02 PM
मनरेगा बचेगा तभी मज़दूर बचेगा के नारे के साथ 10 किमी पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 27 जनवरी। मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किए जाने के आरोपों के बीच मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत छिंदगढ़ ब्लॉक में 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश लखमा ने किया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रमिक, ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

मंगलवार को पदयात्रा की शुरुआत मुरेपाल से हुई, जो बिरसठपाल, रतिनाईकरास, चिपुरपाल, द्वारिपारा, टेमरुटिकरा और बघेलडीहपारा होते हुए पाकेला में जाकर संपन्न हुई। दोपहर 12 बजे शुरू हुई यात्रा करीब 3 बजे पाकेला में समाप्त हुई, जहां जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा में हो रहे बदलावों और समस्याओं की जानकारी दी गई।

 यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने गांवों में रुक-रुक कर ग्रामीणों से संवाद किया और मनरेगा से जुड़े उनके अनुभव सुने। मजदूरों ने समय पर मजदूरी नहीं मिलने, काम की कमी और जॉब कार्ड में नाम होते हुए भी काम नहीं मिलने जैसी समस्याएं सामने रखीं।

पदयात्रा के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरीश लखमा ने कहा कि मनरेगा सिर्फ रोजगार की योजना नहीं, बल्कि गांवों की आर्थिक रीढ़ है। यदि इस योजना को कमजोर किया गया तो सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूर परिवारों पर पड़ेगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण कई जगह काम के दिन कम हो रहे हैं, भुगतान में देरी हो रही है और जॉब कार्डधारकों को पूरा काम नहीं मिल पा रहा है।


अन्य पोस्ट