सुकमा
बड़ी मात्रा में डंप सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 23 दिसंबर । जिला सुकमा में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा संचालित बताई जा रही हथियार निर्माण इकाई का पता लगाकर उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 21 दिसंबर को की गई। पुलिस के अनुसार, यह अभियान खुफिया सूचना के आधार पर ग्राम मीनागट्टा क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाके में चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि इस अभियान में जी/एफ कंपनी, 150वीं बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल सुकमा की संयुक्त टीम शामिल थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक स्थान पर अवैध रूप से हथियार निर्माण से संबंधित गतिविधियां संचालित होने के संकेत मिले, जिसके बाद मौके पर मौजूद संरचना को नष्ट किया गया।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान मौके से आठ सिंगल शॉट रायफल, हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि इस स्थान का उपयोग नक्सलियों द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री तैयार करने के लिए किया जा रहा था।
सुरक्षाबलों ने दावा किया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर असर पड़ा है। पुलिस के अनुसार, यह अभियान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कथित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया।
पुलिस विभाग ने यह भी जानकारी दी कि जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 से अब तक जिले में 599 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 460 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 71 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अभियान जारी रहेंगे और नक्सलियों की गतिविधियों से जुड़े नेटवर्क पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों से हिंसा छोडक़र आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा में लौटने की अपील की जाती रही है।


