सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 22 दिसंबर। किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय सुकमा सहित विभिन्न क्षेत्रों में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया गया। इस दौरान किसानों ने एनएच-30 पर आवागमन रोककर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादों को लेकर अब तक स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों ने धान खरीदी से जुड़े नए नियमों, टोकन व्यवस्था तथा प्रति एकड़ खरीदी सीमा को लेकर आपत्ति जताई।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने धान के समर्थन मूल्य एवं खरीदी व्यवस्था को लेकर सरकार से पुनर्विचार की मांग की।
किसान कांग्रेस के आह्वान पर किए गए इस चक्काजाम को जिले के विभिन्न क्षेत्रों—कोन्टा, दोरनापाल, केरलापाल, सुकमा, छिंदगढ़, कुकानार, तोंगपाल सहित अन्य स्थानों पर किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला। इन स्थानों पर अलग-अलग समय पर आवागमन प्रभावित रहा।
सुकमा में प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नए नियमों के विरोध में सडक़ पर धान फैलाकर अपनी नाराजगी जताई। चक्काजाम के कारण मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रशासन द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।
प्रदर्शन के बाद किसानों एवं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि किसानों से जुड़े मुद्दों पर समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।







