सुकमा

मुठभेड़ में मार गए तीन नक्सली थे लाखों के ईनामी
19-Dec-2025 10:41 PM
मुठभेड़ में मार गए तीन नक्सली थे लाखों के ईनामी

 हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 19 दिसंबर। जिला सुकमा के थाना गोलापल्ली अंतर्गत गोंदीगुड़ा क्षेत्र में गुरुवार हुई मुठभेड़ में लाखों के ईनामी एक महिला सहित तीन नक्सली  मारे गए। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि गोंदीगुड़ा क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर की सुबह से डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान एक महिला और दो पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए। उनके पास से 9 एमएम सर्विस पिस्टल, 12 बोर भरमार बंदूक, टिफिन बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मारे गए दो पुरुष माओवादी एसीएम रैंक के थे, जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि मारी गई महिला माओवादी एलओएस सदस्य बताई गई है, जिस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि ये माओवादी कोंटा/किस्टाराम एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे और विभिन्न मामलों में संलिप्त बताए जाते थे।

इस संबंध में बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि वर्ष 2025 में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाइयों में अब तक कुल 255 माओवादियों के मारे जाने की जानकारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा माओवादी गतिविधियों पर कार्रवाई जारी है।

आईजी ने यह भी अपील की कि सक्रिय माओवादी हिंसा का मार्ग छोडक़र सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट