सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 15 दिसंबर। आज सुकमा नगर पालिका परिषद में आमंत्रित निविदाओं से जुड़े मामलों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद का घेराव किया गया। यह घेराव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा के नेतृत्व में, नगर पालिका परिषद की विपक्ष की नेता आयशा हुसैन, कांग्रेस के पार्षदों और जिले से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद सुकमा द्वारा 14 नवंबर 2025 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित निविदा आमंत्रण प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं। उनका कहना था कि कई ठेकेदारों द्वारा आवेदन देने के बावजूद उन्हें निविदा फार्म उपलब्ध नहीं कराए गए, जबकि कुछ अन्य ठेकेदारों को नियमों से अलग तरीके से फार्म दिए गए—यह आरोप कांग्रेस नेताओं के हवाले से है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने कहा कि निविदा प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि संदिग्ध निविदाओं को निरस्त किया जाए, संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और पूरी प्रक्रिया को नए सिरे से किया जाए—यह मांग कांग्रेस की ओर से रखी गई है।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि यदि जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन जारी रखा जाएगा।
घेराव के दौरान नगर पालिका परिषद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रशासन के अनुसार, स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। कार्यक्रम में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


