सुकमा

आदिवासी नेता की जेल में मौत का विरोध, सुकमा बंद रहा
11-Dec-2025 10:08 PM
आदिवासी नेता की जेल में मौत का विरोध, सुकमा बंद रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 दिसंबर। कांकेर जिले के चारामा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. जीवन ठाकुर की जेल में हुई मृत्यु के विरोध में सर्व आदिवासी समाज और पीडि़त परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय सुकमा में बंद का आह्वान किया। बंद का कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सर्व आदिवासी समाज के साथ जिला मुख्यालय में घूमकर बंद में सहयोग करते दिखे।

सर्व आदिवासी समाज द्वारा आहुत इस एक दिवसीय बस्तर बंद को चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सहित कई सामाजिक व व्यापारिक संगठनों का समर्थन मिला। बंद के दौरान सुकमा जिले में बाजार नहीं खुले और आवश्यक सेवाओं को छोडक़र दुकानें बंद रहीं।

सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि यह बंद जीवन ठाकुर की संदिग्ध मृत्यु के विरोध में आयोजित किया गया। उनका कहना है कि जीवन ठाकुर की मौत को लेकर कई सवाल हैं, इसलिए मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए—ये शब्द भी पदाधिकारियों के कथन के अनुसार हैं।

बंद के दौरान सुकमा में स्थिति नियंत्रण में रही। प्रशासन ने किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की थी।


अन्य पोस्ट