सुकमा

टेंडर फार्म नहीं मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
07-Dec-2025 5:51 PM
टेंडर फार्म नहीं मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,  7 दिसंबर ।
नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने कांग्रेसी पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि नगर में विकास कार्यों से जुड़े टेंडर फार्म ठेकेदारों को उपलब्ध नहीं कराए जा रहे।

नेता प्रतिपक्ष का आरोप
आयशा हुसैन ने कहा कि— ठेकेदारों को टेंडर फार्म नहीं दिए जा रहे।  नगर के विभिन्न वार्डों से जुड़े कार्य समय पर शुरू नहीं हो पा रहे। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के स्थान पर भाजपा के शीर्ष नेता और कुछ पार्षद निर्णयों को प्रभावित कर रहे हैं। ये सभी बातें उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहीं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि आने वाले समय में ठेकेदारों को टेंडर फार्म उपलब्ध नहीं कराए गए, तो कांग्रेस नगर पालिका परिषद का घेराव करेगी।


अन्य पोस्ट