सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 5 दिसंबर। सुकमा जिले में दुर्गा ज्वेलर्स में हुई लूट का स्थानीय पुलिस ने मात्र 3 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 12.08 लाख रुपये के सभी आभूषण, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, चाकू, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि लूट की साजिश सुकमा निवासी अंकित सरकार ने रची थी, जो पहले भी गांजा तस्करी और अन्य अपराध गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
उसने अपने दो साथियों कोमल सिंह और आर्यन रायपुरिया (दोनों जिला भिंड, मध्यप्रदेश निवासी) को सुकमा बुलाया। तीनों ने मिलकर दुकान की लगातार 3 दिनों तक रेकी की और 4 दिसंबर की रात वारदात को अंजाम दिया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 4 दिसंबर, रात 8.30 बजे, दो नकाबपोश आरोपी पिस्टल व चाकू के साथ दुर्गा ज्वेलर्स में घुसे और संचालक को धमकाकर आभूषण लेकर भागने लगे।
भागते समय एक आरोपी को मौके पर ही लूटे गए आभूषण के साथ पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और विशेष पुलिस दल गठित कर जिले के सभी बाहरी मार्गों पर नाकेबंदी के निर्देश दिए।
3 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार
सघन चेकिंग और रूट मॉनिटरिंग के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को 3 घंटे के भीतर हथियार और आभूषण सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि— अंकित सरकार मोटरसाइकिल पर बाहर पुलिस मूवमेंट की निगरानी कर रहा था। घटना के बाद वह अपने साथियों को भगाने के इरादे से पास ही इंतजार कर रहा था। आर्यन रायपुरिया और कोमल सिंह नकाबपोश बनकर दुकान के अंदर घुसे और लूट को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में कोमल सिंह, आर्यन रायपुरिया दोनों निवासी म.प्र., अंकित राय उर्फ अंकित सरकार कुम्हाररास, वार्ड 15, सुकमा हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।


