सुकमा

जिन पंचायतों में कांग्रेस के सरपंच, वहां विकास कार्य रुके-हरीश कवासी
03-Dec-2025 10:06 PM
जिन पंचायतों में कांग्रेस के सरपंच, वहां विकास कार्य रुके-हरीश कवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 3 दिसंबर। आज सुकमा जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश कवासी ने कहा कि  जिले में शासन-प्रशासन के कार्यों में अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर पार्टी आपत्ति जताती है। उन्होंने दावा किया कि जिन पंचायतों में कांग्रेस के सरपंच हैं, वहाँ विकास कार्य रुके हुए हैं।

डीएमएफ मद के उपयोग को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंचायतों को दिए जाने वाले इस फंड का उपयोग केवल उन पंचायतों में किया जा रहा है, जहाँ भाजपा के सरपंच चुने गए हैं। उनके अनुसार, पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विकास प्रस्ताव लेकर जिला कार्यालय जाने पर उनसे राजनीतिक पहचान पूछी जाती है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भेदभावपूर्ण रवैये से सुकमा जिले का विकास प्रभावित हो रहा है।

टेंडर प्रक्रिया से संबंधित मुद्दे पर हरीश कवासी ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब भाजपा की ओर से टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते थे, लेकिन अब दोरनापाल नगर पंचायत में हाल ही में टेंडर प्रक्रिया ‘गोपनीय तरीके से’ पूरी किए जाने का आरोप सामने आया, जिसका खुलासा पत्रकारों द्वारा किया गया।

कृषि संबंधी मुद्दों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों को धान का पूरा मूल्य दिया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों से ‘एकमुश्त भुगतान’ का वादा किया गया था, लेकिन सुकमा जिले के किसान अभी भी इस लाभ से वंचित हैं।

धान खरीदी केंद्रों में अनियमितताओं, टोकन व्यवस्था में देरी तथा किसानों की परेशानी का भी उन्होंने उल्लेख किया। कवासी ने कहा कि पार्टी आने वाले समय में इन मुद्दों और कथित पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ आंदोलन और धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट