सुकमा

रायगुड़ा में 5 तक सुविधा शिविर
02-Dec-2025 9:34 PM
रायगुड़ा में 5 तक  सुविधा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 2 दिसंबर। जिले के कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार कोंटा विकासखंड में स्थित रायगुड़ा पंचायत में 2 से 5 दिसंबर तक सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित ग्रामों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को किसी भी आवश्यक सेवा/दस्तावेज के लिए भटकना न पड़े।

जिले के संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्रों में से एक माने जाने वाले रायगुड़ा में यह शिविर प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को दस्तावेजीकरण, बैंकिंग, स्वास्थ्य, पोषण, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध होंगी। सुविधा शिविर में महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड निर्माण, राशन कार्ड सुधार, आधार प्रमाणीकरण, किसान सम्मान निधि, श्रमिक पंजीयन, तथा अन्य आवश्यक जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाएगा।

प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के शिविर दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने में अत्यंत कारगर साबित होते हैं। इससे न केवल योजनाओं की पहुंच बढ़ती है, बल्कि ग्रामीणों का शासन-प्रशासन पर भरोसा भी मजबूत होता है।


अन्य पोस्ट