सुकमा
शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 2 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी ने रविवार को छिंदगढ़ विकासखंड मुख्यालय स्थित बस्तर सेवक मंडल बाल गृह (बालक), छिंदगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने संस्था में रह रहे सभी बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई, दिनचर्या तथा सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पोटाकेबिन पाकेला का भी निरीक्षण किया।
मंडावी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व, नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं लक्ष्य निर्धारण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें समझाईं। उन्होंने बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियाँ सफलता की राह में बाधा नहीं, बल्कि उसे मजबूत बनाती हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था प्रबंधन को शिक्षा के अनुकूल वातावरण बनाए रखने एवं बच्चों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।


