सुकमा

बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
03-Oct-2025 10:03 PM
बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 3 अक्टूबर। आज जिला मुख्यालय सुकमा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ प्रदर्शन बिजली दफ्तर का घेराव कर किया गया। विरोध में ऑफिस में ताला लगाया  गया।

कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार पर आरोप लगाए। कहा-भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर बेतहाशा मूल्य वृध्दि, राज्य भाजपा सरकार की प्रायोजित लूट है। बढ़े हुए बिजली बिल भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण छत्तीसगढ़ की जनता का महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय से वर्तमान भाजपा सरकार के राज में हर उपभोक्ता का औसतन बिजली बिल दुगुना हो गया है। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हॉफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था । कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था। इस माह बढ़े हुए आए बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो गई है। औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दुगुना आया है।

कांग्रेस पार्टी राज्य भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है।

 सरकार के इस जनविरोधी निर्णय से जनता परेशान हो रही है। आने वाले समय में उग्र से उग्र आंदोलन की चेतावनी देकर धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।

 इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ युवा, एवं महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट