सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 29 सितंबर। पीएम शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुकमा में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जगदीश राव ने हिंदी भाषा की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। इसके बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र एच. एस. तोमर ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए हिंदी भाषा की प्रकृति, मातृभाषा के सम्मान और समकालीन दुनिया में हिंदी की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला।
डॉ. परमानंद साहू, वैज्ञानिक, कृषि अभियांत्रिकी ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और इसे संरक्षित एवं संवारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस. आर. नेताम, प्राचार्य पीएम श्री स्कूल, ने हिंदी भाषा के इतिहास तथा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने में हिंदी की भूमिका को रेखांकित किया।


