सुकमा

सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ भी
26-Sep-2025 10:29 PM
 सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 26 सितंबर। कल सीआरपीएफ 212 बटालियन मुख्यालय द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान (राष्ट्रव्यापी श्रमदान और एक साथ सफाई अभियान यानी एक दिन, एक साथ, एक घंटा) का आयोजन किया गया, जो 7 से 8 बजे तक इस वाहिनी द्वारा चयनित किये गये स्थान ‘हनुमान मंदिर’, येटापक्का तथा बटालियन मुख्यालय में चलाया गया।

मंदिर / बटालियन मुख्यालय एवं इसके आस-पास के इलाके की साफ-सफाई और पेड़-पौधों की गुड़ाई तथा सफाई कर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर, सफल बनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान  बालाजी. बी सहा. कमा. एवं डॉ. बी. निखिल कुमार और बटालियन के सभी अधीनस्थ अधिकारियों व अन्य कार्मिकों और ग्रामीणों व स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ ली गई। कमाण्डेन्ट 212 बटालियन द्वारा विशेष तौर पर उपस्थित ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को इस अभियान / कार्यक्रम के बारे जानकारी दी तथा उन्हें अपने आस-पास के इलाको में समय-समय पर इस प्रकार का अभियान / कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए जागरूक किया।


अन्य पोस्ट