सुकमा
मिसबा अनवर ने किया सुकमा का प्रतिनिधित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 26 सितंबर। शिक्षा जगत में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और अनुसंधान भावना को प्रोत्साहित करने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 18 सितंबर तक विज्ञान अनुसंधान यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में राज्यभर से विज्ञान क्विज़ द्वारा चयनित 54 प्रतिभाशाली छात्राओं और 9 जोन प्रभारी शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
इस विशेष शैक्षिक दल में सुकमा जि़ले का गौरव बढ़ाते हुए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय, कोंटा की छात्रा मिसबा अनवर भी शामिल हुईं। वहीं दंतेवाड़ा ज़ोन प्रभारी हेमलता सिन्हा के नेतृत्व में दंतेवाड़ा से भावना भंडारी व अंतरा कश्यप, बीजापुर से प्रेक्षा अय्यर व गायत्री पाल और सुकमा से मिसबा अनवर ने इस यात्रा में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की।
यात्रा का शुभारंभ रायपुर स्थित रीजनल साइंस सेंटर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. सपन कर्मकार ने किया। पांच दिवसीय इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने कोलकाता स्थित बिरला प्लैनेटेरियम, साइंस सिटी, एस. एन. बोस इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस और साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स का अवलोकन किया।


