सुकमा
पालिका नेता प्रतिपक्ष ने बिजली बिल हाफ करने की पूर्व योजना को वापस लेने पर उठाए सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 सितंबर। सुकमा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने बढ़े हुए बिजली बिल के दामों को लेकर सरकार की आलोचना की है। उनका कहना है कि राज्य सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। आयशा हुसैन ने सरकार से बिजली बिलों में वृद्धि के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
ृआयशा हुसैन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं को उनके खपत के अनुसार पूरा बिजली बिल देना होगा, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की बिजली बिल हाफ करने की पूर्व योजना को वापस लेने पर सवाल उठाए हैं। आयशा हुसैन का कहना है कि बिजली बिल में इस अधिभार का करंट साय सरकार की महंगाई पर ड्रामा को उजागर करता है केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता महंगाई की मार झेल रही है किचन का बैलेंस मोदी सरकार ने ऐसी बिगड़ के रखा हुआ है ऊपर से यह बढ़ता हुआ बिजली बिल महिलाओं का घर का बजट को मोदी सरकार सत्यानाश कर रही है और यह डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढक़र महिलाओं का कमर तोडऩे में लगी हुई है
आयशा हुसैन का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बिजली और कोयला दोनों की उपलब्धता होने के बावजूद बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। यह कदम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालता है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।


