सुकमा

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी भी धरने पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 12 सितंबर। काफी लंबे समय से सुकमा से लेकर जगदलपुर मार्ग की स्थिति जर्जर है। गुरवार को एलेगनार गांव रोड एनएच 30 सुकमा से लेकर जगदलपुर रोड को बनवाने को लेकर भारी संख्या में इक_ा होकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया और इस चक्का जाम में समर्थन देने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी धरने पर बैठे।
एलेंगनार गांव भूमकाल विद्रोह सेनानी डेबरी धुर का गांव है और इस गांव के समस्त ग्रामीणों ने अपने गांव की बरसों की मांग एलेंगनार गांव की सडक़ और एनएच 30 बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया। झीरम गांव के पास एनएच 30 पर भारी संख्या में ग्रामीण बैठे। सडक़ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
लगभग 2 घंटे तक आवागमन बाधित हुआ। भारी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। आने वाले समय में अगर मांगी जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई उग्र आंदोलन की शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई और इस आंदोलन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।