सुकमा

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल का 25वां दिन
11-Sep-2025 9:57 PM
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल का 25वां दिन

मनोकामना रैली में पहुंचे रामाराम मंदिर, पूजा-अर्चना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा,11 सितंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारी-कर्मचारी नियमितीकरण सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। आज 25वां दिन है।

आज सुकमा एनएचएम संघ ने सरकार को वादा याद दिलाने एवं संघ के मनोकामना पूरा करने हेतु सुकमा बस स्टैंड स्थित काली मंदिर में चुनरी चढ़ाई। पश्चात  रामाराम स्थित प्रसिद्ध चिटमिटीन देवी मंदिर में मनोकामना रैली के माध्यम से पहुंचे।

और मातारानी से शासन को अपनी मांगे पूरा करने हेतु पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

संघ ने कहा-सरकार ने सत्ता में आने से पहले मोदी की गारंटी में 100 दिन में एनएचएम  नियमितिकरण के लिये कमेटी बनाने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद 20 माह में हमने 160 ज्ञापन दिया।

फिर दो दिवसिय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और अब हड़ताल को 25 दिन हो गये हैं और मंत्रीजी अब कमेटी बनाने का आश्वासन दे रहे।

स्वास्थ्य मंत्री पहले एनएचएम नियमितिकरण को केंद्र सरकार का विषय बता रहे थे और जब सूचना के अधिकार से ये स्पष्ट हो गया कि एनएचएम नियमितीकरण केंद्र नहीं राज्य सरकार के हाथ में है तब भी टाल मटोल कर रहे हैं।  ये हमारा अधिकार है हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। हमें आश्वासन नहीं आदेश चाहिये।

जब तक मांगे लिखित में पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि शासन द्वारा हमारे पांच मांगे पूरी करने की बात भ्रामक है शासन द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जब बर्खाश्तगी का आदेश जारी हो सकता है फिर मांगों पर आश्वासन और कमेटी क्यूं?

कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाने से सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र विशेषकर अंदरूनी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बंद हो गई है। राष्ट्रीय कार्यक्रम स्थगित किये जा रहे हैं। कई स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटके मिले हैं। नियद नेल्ला नार सहित सभी योजनाएं बंद हो गई है जिसके लिये शासन जिम्मेदार है जो वादाखिलाफी कर रही ।

कर्मचारियों ने कहा शासन विपक्ष में रहकर बड़े बड़े वायदे करके अब संवेदनहीनता दिखा रही है।

मोदीजी की गारंटी पूरी नहीं हो पाई है। हड़ताल हमारी मजबूरी है।

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को 62 साल जाब सिक्युरिटी,अनुकंपा एवं ग्रेड पे दिया जा रहा है।फिर छग में क्यूं नही हो सकता।

यहां भी डबल इंजन की सरकार है।कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश साहू  उपाध्यक्ष  रीना नायडू  एवं प्रवक्ता मुकेश बख्शी सहित सभी कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि सभी मांगें लिखित में पूरी होने के बाद ही हड़ताल खत्म होगा। नहीं तो अपने जायज मांगों के लिये भूख हड़ताल और आमरण अनशन तक भी किया जायेगा

धरना प्रदर्शन में नवीन पाठक ,डॉ. प्रदीप पटेल, जय नारायण सिंह ,डॉ रंजना पटेल ,बसंती, हिमानी सरकार ,डॉ विजय ,राजेन्द्र पांडेय,जितेंद्र नामदेव हिमांशु जायसवाल,सरफराज नवाज ,शाश्वत सिंग,मंजीता लकड़ा ,मनीषा नेताम ,भारती नेताम , हर्षा नागवंशी  सहित बड़ी संख्या में कोंटा  छिंदगढ़ सुकमा के अधिकारी-कर्मचारी  उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट