सुकमा

स्वामी आत्मानंद हिंदी शासकीय हाईस्कूल मुरतोंडा में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस
06-Sep-2025 9:32 PM
स्वामी आत्मानंद हिंदी शासकीय हाईस्कूल मुरतोंडा में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 6 सितंबर। स्वामी आत्मानंद हिंदी शासकीय हाई स्कूल मुरतोंडा में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर शाला के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक  उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों को विधिवत आमंत्रित करते हुए सभा स्थल पर उपस्थित करवाया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्रों पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा छात्रों के द्वारा शिक्षक/ शिक्षिकाओं को तिलक एवं श्रीफल से स्वागत किया। उसके पश्चात छात्र के द्वारा विविध  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें कविताएं भाषण नृत्य आदि सम्मिलित रहा।

कार्यक्रम के अंत में शाला के प्राचार्य अशोक कुमार मिस्त्री के द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला गया। गुरु शिष्यों के मध्य संबंध को चाणक्य एवं चंद्र गुप्त मौर्य, एकलव्य तथा द्रोणाचार्य, के उदाहरण से तथा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनशैली पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात छात्रों के द्वारा शिक्षकों को उपहार स्वरूप डायरी और पेन भेंट किया गया तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर को और यादगार बनाने के लिए शाला में एक पेड़ मां के नाम की कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया ।

 शिक्षकों के द्वारा सभी छात्रों को न्योता भोजन में सभी को  खीर पड़ोस गया। सभी छात्र एवं शिक्षक अंत में शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए सामूहिक फोटो ली गई। कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही।


अन्य पोस्ट