सुकमा

पेड़ के नीचे स्वास्थ्य शिविर, 428 ग्रामीणों को मिला लाभ
03-Sep-2025 3:20 PM
पेड़ के नीचे स्वास्थ्य शिविर, 428 ग्रामीणों को मिला लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 3 सितंबर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने दूरस्थ एवं अंदरूनी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की।

 

डॉ. सिंह के नेतृत्व में छिंदगढ़ विकासखंड के पूर्व महामारी प्रभावित ग्राम मुंडवाल, चीतलनार एवं पुसपाल में विशेष स्वास्थ्य अभियान संचालित किया गया। इस दौरान घर-घर जाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कुल 428 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। आवश्यकतानुसार मलेरिया की जाँच भी किट के माध्यम से की गई, जिसमें एक भी प्रकरण सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने, गंदा पानी जमा न होने देने तथा मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही, जनहितकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु 15 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

यह सतत प्रयास प्रशासन की संवेदनशीलता और जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है, जिससे ग्रामीण अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच रही हैं। इस अभियान में जिला वाहक जनित रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला आयुष्मान परियोजना समन्वयक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से सहभागी रहे।


अन्य पोस्ट