सुकमा

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल को कांग्रेस ने दिया समर्थन
21-Aug-2025 10:27 PM
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल को कांग्रेस ने दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 21 अगस्त। आज प्रदेश कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय सहित कांग्रेस के नेता जिले के हड़ताली एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी को समर्थन देने धरनास्थल पहुंचे।

दुर्गेश राय ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग के लगभग 300 एनएचएमअधिकारी कर्मचारी 4 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों को पूर्ण करने में असफल है। सुकमा जिला में स्वास्थ्य सेवा ठप है। आम जनता परेशान है एवं जिला हॉस्पिटल में ओपीडी भी बंद पढ़ा है। एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर जाने से पूरे अंदरूनी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप पड़ी है एवं गर्भवती महिला एवं छोटी मोटी बीमारी से लोग परेशान एवं मलेरिया का सीजन होने के कारण बल्ड टेस्ट से लेकर अन्य बीमारी से गांव के लोग परेशान हैं।

 जल्द ही एनएचएम कर्मचारी की मांगों को सरकार को जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए नहीं तो पुरे जिला में इलाज के आभाव से बहुत बड़ा नुकसान होगा। अंदरूनी क्षेत्र में एनएचएम के कर्मचारी नदी-नाले पार कर सेवा देते हैं एवं अन्य परेशानी के बाद भी जन सेवा करना काबिल तारीफ है। हम सभी कांग्रेस के साथी इनकी जायज मांगों का समर्थन करते हैं। सरकार को कहते हैं कि इनकी जायज मांगे जल्द पूरी करें।

 आगे कहा कि छग प्रदेश एनएचएम संघ के लगभग 16 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी जो अलग-अलग पदों पर संविदा में पदस्थ हैं। लेकिन इतने वर्षों के बाद भी जाब सुरक्षा,अनुकंपा जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई है यह सभी मांगे को सरकार को गंभीरता से लेकर जल्द पूर्ण करना चाहिए.

समर्थन देने में  आयेशा हुसैन, सेख सज्जर, हुसैन बाबा, भीमसेन, भीमा, रामा, सतेंद्र, हिंगा, मुक्का, धनेश, अलेन, रिंकू आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट