सुकमा

स्टाफ नर्स भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दें-मनीष कुंजाम
29-Jul-2025 10:12 PM
स्टाफ नर्स भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दें-मनीष कुंजाम

आंदोलन की चेतावनी

सुकमा, 29 जुलाई। मनीष कुंजाम बस्तरिया राज मोर्चा के संयोजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज सुकमा जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आज एसटी, एससी और ओबीसी के बच्चे बीएससी नर्सिंग कर रहे हैं। आज यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। बस्तरिया राज मोर्चा की यह मांग है कि यहां के मूलनिवासी बच्चों का इस भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।

इस मांग को पूरा नहीं करती है, तो बस्तरिया राज मोर्चा के नेतृत्व में स्थानीय युवा-युवतियों और उनके समर्थकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जा जाएगा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थानीय युवा युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन को स्टाफ नर्स भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसा नहीं होगा तो इस क्षेत्र के बच्चे कहां जाएंगे। शायद 3 ही बच्चों को स्टाफ नर्स मे चयन हुआ है। बीजेपी सरकार में लगातार इस क्षेत्र के बच्चों के साथ शोषण हो रहा है उन्हें रोजगार के नाम पर ये सांय सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है।

मांग के प्रमुख बिंदु-

 स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता: स्टाफ नर्स भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने की मांग की गई है, ताकि वे अपने क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त कर सकें।  क्षेत्रीय विकास: स्थानीय युवा युवतियों को रोजगार प्रदान करने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

 सरकार व जिला प्रशासन से अनुरोध: विज्ञप्ति में सरकार व जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि वह स्टाफ नर्स भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक कदम उठाए।


अन्य पोस्ट