सुकमा

लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे हरीश कवासी
28-Jul-2025 9:55 PM
लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे हरीश कवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 28 जुलाई। पिछले दो साल में लोगों की समस्याएं बढ़ गई है, ग्रामीणों का कोई काम नहीं हो रहा है। आए दिन ग्रामीणों की शिकायतें आ रही है, साथ ही क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा की अनुपस्थिति में उनके बेटे हरीश कवासी जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। हर महिने में पांच दिन विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और नियद माटा हरीश त संग कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के मुलाकात करेंगे। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं से जिला प्रषासन को अवगत कराऐंगे।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से ग्रामीण इलाकों की समस्याएं बढ़ गई है।

 ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा की अनुपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है इसलिए मैं हर महिने पांच गांवों का दौरा करूंगा। नियद माटा हरीश त संग कार्यक्रम के तहत गांव का दौरा किया जाएगा। वहां के वरिष्ठजनों से मुलाकात की जाएगी। साथ ही गांव के लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे। उसके बाद उन समस्याओं का समाधान करने के लिए शासन-प्रषासन को अवगत कराऐंगे।

 उन्होंने बताया कि सुकमा जिले में विकास ठप हो गया है। शासन की कोई भी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को नहीं मिल रहा है। वही सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि जनता की सुध नहीं ले रहे है।

युवाओं के पास रोजगार नहीं है, खेती-किसानी कर रहे किसानों के पास खाद की कमी है ऐसी कइ्र्र समस्याएं है जिसे शासन-प्रषासन के सामने लाने की जरूरत है। इसलिए महिने में पांच दिन तक गांव-गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे और समाधान कराने की कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी समस्याओं को लेकर हमारे तय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। ताकि आपकी समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश की जा सके।


अन्य पोस्ट