सुकमा

प्रोजेक्टर से दी महिला जागरूकता की शिक्षा
सुकमा, 25 जुलाई। सुकमा जिले में मायद नोनी जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या विद्यालय कोंटा एवं पोटाकेबिन आवासीय कन्या विद्यालय एर्राबोर में बालिकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से सॉर्ट मूवी पीपीटी के माध्यम से तथा एक्सरसाइज करा कर बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा, नवीन कानून, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, महिलाओं से संबंधित अपराध, मानव तस्करी, बालश्रम, बालविवाह, यातायात नियम व सुरक्षा, नशामुक्ति, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, कैरियर गाइडेंस, कैरियर काउंसलिंग जैसे संवेदनशील विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं के लिये शासन, प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
‘मायद नोनी’जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग से निरीक्षक पदमा जगत अजाक थाना महिला प्रकोष्ठ सुकमा , स्टॉफ ईश्वर निर्मलकर, धनेश्वरी ध्रुव, ममता सरियम ,साइबर सेल से लीला पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रमिला सिंह, शान्ति सेठिया, मनीषा शर्मा, संगीता करतम उपस्थित थे।