सुकमा

विपक्ष के गला घोंटने का काम कर रही है सरकार-शेख सजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 19 जुलाई। केंद्रीय एजेंसियों की कथित द्वेषपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन किया गया।
दअसल, कल शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी ने एक बार फिर पहुंच उन्हें प्रताडि़त करने की कोशिश की। दोपहर के बाद भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेसियों ने ईडी का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि ईडी कार्यवाही पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। विपक्ष के नेताओं को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं। जब तक यह राजनीतिक प्रतिशोध बंद नहीं होगा, हमारा विरोध जारी रहेगा।
नगर कांग्रेस के अध्यक्ष शेख सजार ने डबल इंजन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। आज पूर्व मुख्यमंत्री के घर ईडी की टीम पहुंची है।
गणेश ने आरोप लगाया कि ईओडब्ल्यू को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, बावजूद इसके दबाव और दबंगई जारी है। शेख सजार ने इसे बदलापुर की राजनीति को दबाने की कोशिश बताया।
इस दौरान नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन, कन्या दुग्गे, सेवादल के जिला अध्यक्ष मुकेश कश्यप, कोसा कवासी, गुलाम मुर्तजा तरुण जेसवाल, शेख नजीर, रिंकू दास, सुनील राठी, प्रताप समरथ, बच्चा कोरी, एवं महिला कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस उपस्थित रहे।