सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 जुलाई। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष हरीश कवासी ने आज सुकमा जिला के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हरीश कवासी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर लगभग 2 साल होने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर वर्ग है परेशान पिछले एक वर्ष में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिला हो। युक्तियुक्तकरण से शैक्षणिक संस्थाएं बंद किया जा रहा है।
इसका बहुत ही बड़ा कारण है बस्तर का आदिवासी शिक्षित ना हो सके, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति सरकार से सवाल पूछता है इसलिए उन्हें शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है बस्तर का आदिवासी जो बोल नहीं पता है इसलिए शिक्षा से हमारे गांव के साथ छात्रों को वंचित करने का काम किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कवासी ने कहा युक्त युक्तिकरण के माध्यम से शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है सरकार। बड़े दुर्भाग्य की बात है पिछले 6 वर्षों के बाद सुकमा जिला मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर छात्र छात्रों ने हॉस्टल में सीटों की वृद्धि के लिए छात्रवृत्ति के लिए जिला प्रशासन का घेराव किया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
जब कांग्रेस की सरकार थी तो कई बंद करें गए स्कूल विधायक कवासी लखमा के द्वारा खुलवाए गए थे मगर आज उन्हें उन्ही स्कूलों को बंद किया जा रहा है, अभी वर्तमान में छात्र परेशानहै2 महीने से छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पा रहा है।
श्री कवासी ने कहा लगातार क्षेत्र में बिजली बत्ती गुल की समस्या, खेती किसानी करने वाले कोई हो रही है परेशानी, अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जल्द आने वाले समय में प्रदेश सरकार बिजली विभाग को निजीकरण गरीबों के जेब से अधिक से अधिक पैसे ऐंठने का काम करने वाली है, बहुत ही जल्द बिजली का भी निजीकरण कर दिया जाएगा।
सुकमा से लेकर केशलूर तक रोड की जर्जर स्थिति, जिले के लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गई है आवा गमन के लिए लोगों को करनी पड़ रही है परेशानी। आने वाले समय में इन अनेक मुद्दों को लेकर खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग सुकमा से लेकर केशलुर तक रोड़ को जल्द बनने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश प्रवासी ने कहा शासन प्रशासन बिना किसी भेदभाव के जनता के हितों की रक्षा करें जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें शासन का लाभ जन जन तक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और आने वाले समय में विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कर आंदोलन करने की बात कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।