सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई सुकमा के द्वारा रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को कलेक्टर के माध्यम से मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक 15 जून को फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सभी घटक संगठनों के पदाधिकारी ने ज्वलंत मुद्दों को लेकर मांगों को पूरा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। जिसमें प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी के अनुसार केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता दे तिथि से दिया जावे प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी गारंटी के अनुसार जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबी डेरियस राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जावे। वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पियूंगा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान क्रमश: 8 वर्ष, 16 वर्ष, 24 वर्ष एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत लागू किया जावे ।सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षा एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय मान वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किया जावे ।देश में अन्य भाजपा शासित राज्य की भांति कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जावे। प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति नि:शर्त लागू करने स्थायी आदेश जारी किया जाए।
वर्तमान में 10त्न सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जावे। मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण दिया जावे। प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एनपीएस खाते में कटौती तिथि से सेवा गणना किया जावे साथ ही पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु नीति निर्धारण की जावे ।
प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरक्षित नहीं होने के कारण अधिकारी एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किया जावे ।
प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारी का नियमितीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्ति दिया किया जावे। उक्त मुद्दे का दिनांक 18 जुलाई 2025 तक निर्णय नहीं लिए जाने के फलस्वरूप प्रथम चरण में 16 जुलाई 2025 ब्लॉक व जिला स्तर पर रैली ज्ञापन सौंपा जा रहा है। तथा 22 अगस्त 2025 के पूर्व निर्णय नहीं लिए जाने पर 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर के सभी जिला एवं विकासखंड तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह भदोरिया सह संयोजक सोमनाथ भारती पवन सोढ़ी , महासचिव महेश कुमार यादव सचिव अतुल्य गुप्ता सह सचिव चेतन सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष विनायक साहू मीडिया प्रभारी अशोक कुमार मिस्त्री के अलावा धीरेंद्र माझी संरक्षक शिक्षक फेडरेशन सुकमा पवन सोढ़ी स्वस्थ संयोजक जिला अध्यक्ष चेतन सिंह जिला अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी संघ ब्लॉक अध्यक्ष उमेंद्र सिंह गोटी छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ अशोक कुमार जैन छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ दिलीप सिंह मांडवी वन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष नसीब खान संयोजक अनिल कुमार कुजूर के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला शक्ति एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।